अल्लाह तआला अश्शाकिर और अश्शकूर है..

 अल्लाह तआला अश्शाकिर और अश्शकूर है..

अल्लाह तआला अश्शाकिर और अश्शकूर है..

बेशक अल्लाह तआला अश्शाकिर और अश्शकूर है..

बेशक अल्लाह तआला अश्शकूर है..

{बेशक अल्लाह तआला सम्मान करने वाला और जानने वाला है“।}[अल बक़राः 158].

{बेशक हमारा रब बड़ा माफ करने वाला और क़दर करने वाला है“।}[फातिरः 34].

अल्लाह तआला छोटे से छोटे अमल की क़द्र करता है, और अधिकतर गलतियों को क्षमा कर देता है,और इख्लास वालों के अमलों को बिना हिसाबो किताब कई गुना बढ़ा देता है।

”अल्लाह तआला अश्शकूर है“

जो शुक्र अदा करता है उसे देता है,और माँगने वाले पर करम करता है,और जो उसे याद करता है वह भी उसे याद करता है,तो शुक्रगुज़ार के लिये अधिक है और नाशुक्रे के लिये घाटा और नुक़सान है, अल्लाह तआला ने कहाः {अगर तुम शुक्रिया अदा करोगे तो बेशक मैं तुम्हंे अधिक दूँगा,और अगर तुम नाशुक्रे होगे तो निश्चय मेरा सख्त अज़ाब है“।}[इब्राहीमः 7].

बेशक अल्लाह तआला अश्शाकिर और अश्शकूर है..



Tags: