अल्लाह ताला अलवासे है..{अल्लाह बहुत ताक़त वाला जानने वाला है“।}
[अल बक़राः 115].
” अलवासे “..
वह जव्वाद अर्थात दानशील है,उस की दानशीलता हर एक प्रश्न के लिये काफी है।
” अलवासे “..
अल्लाह तआला अपनी विशेषताओं में संपूर्ण है... अपने नामों में महान है उस की प्रशंसा को मापा नहीं जा सकता,वह कुशादा महानता,बादशाहत,सलतनत,उदारता और अधिक करम व एहसान का मालिक है।
” अलवासे “..
संपूर्ण सृष्टि को अपने ज्ञान, दान, रक्षा, निगरानी,और तदबीर से घेरे हुये है।
” अलवासे “..
अल्लाह ताला की ज़ात सब आवाज़ों को सुनती है और अनेक जु़बानों के कारण उसे मुग़ालता नहीं होता।
” अलवासे “..
अल्लाह तआला ने अपने बंदों के लिये उपासना को सरल कर दिया है,दीन को उन के लिये आसान बना दिया है,और उस ने बंदों को अपनी दया से ढँाप लिया है।
बेशक अल्लाह तआला अल वासे है..