बेशक अल्लाह तआला अल हमीद है
अल्लाह तआला अपनी ज़ात मंे अपने कार्यों में,अपने स्वभाव में और अपने कथनों में प्रशंसा के योग्य है,इस संसार में अल्लाह के अतिरिक्त कोई प्रशंसा के योग्य नहीं,स्तुति और संपूर्ण प्रशंसा अल्लाह तआला के लियेे है“
अल हमीद
अल्लाह तआला अपनी ज़ात में,अपनी विशेषताओं में और अपने कार्यों में प्रशंसा के योग्य है,उस के लिये अच्छे अच्छे नाम हैं,और उस के लिये अधिक पूर्ण विशेषतायें हंै और खूबसूरत कारनामे हैं,क्योंकि अल्लाह तआला के कारनामे उस के करम और न्याय पर आधारित हैं।
तेरे ही लिये सब तारीफें हैं कि तू ने हमारे पास अपनी किताब उतारी,और हमें अपनी महिमा की पहचान करवाई और हमारी ओर अपने रसूल मुहम्मद को भेजा।
बेशक अल्लाह तआला प्रशंसा के योग्य है“